कविता संबंधी प्रश्न

कविता की इस पंक्ति पर ध्यान दो-


“बच्चे और पेड़ दुनिया को हरा-भरा रखते हैं।”


अब तुम यह बताओ कि पेड़ों और बच्चों में क्या कुछ समानता है? उसे अपने ढंग से लिखो।


बच्चो और पेड़ो में अनेको समानताएँ हैं| जिन्हें निम्नानुसार समझा जा सकता है-


जिस प्रकार घर में बच्चे के होने से घर का माहौल हर वक़्त हँसी-ख़ुशी से भर जाता है उसी प्रकार पेड़ो के होने से भी घर का वातावरण हरा-भरा रहता है| जिस प्रकार बच्चे अपनी मुस्कुराहट और किलकारियों से घर को खुशियों से भर देते है उसी प्रकार पेड़ भी अपनी खुशबू से घर को महका देते है|


1